AMU: 24 जून को राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
अलीगढ़, 18 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सेंटर फार प्रोमोशन आफ एजूकेशनल एण्ड कल्चरल एडवांस्मेंट आफ मुस्लिम्स इन इंडिया (सीईपीईसीएएमआई), के तत्वाधान में आगामी 24 जून को ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और अल्पसंख्यक शिक्षा’ विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।
एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्री आतिफ रशीद (अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग) होंगे।
केन्द्र के निदेशक और कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष श्री नसीम अहमद खान ने कहा कि प्रोफेसर एसके सिंह (पूर्व कुलपति, गढ़वाल विश्वविद्यालय), फादर सनी जैकब एसजे, श्री पीए इनामदार, श्री जफर महमूद और प्रोफेसर असमर बेग वेबिनार के वक्ता होंगे।
डा बच्चन अली खान और डा रेहान अख्तर कासमी क्रमशः सह-अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक हैं।



0 Comments