BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

AMU: तीन दिवसीय ऑनलाइन साइंस फेस्ट 7 जुलाई से

AMU: तीन दिवसीय ऑनलाइन साइंस फेस्ट 7 जुलाई से


अलीगढ़, 5 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में 7 से 9 जुलाईतक तीन दिवसीय ऑनलाइन साइंस फेस्ट का आयोजन किया जा रहा हैजिसमें विशेषज्ञ विज्ञान उच्च शिक्षा में उभरते कैरियर पर चर्चा करेंगे। इसका उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर 7 जुलाई को प्रातः 10 बजे करेंगे औ अध्यक्षीय भाषण भी देंगे।

फेस्टिवल में एएमयू में दाखिला लेने वाले नए छात्रों के लिए वेलकम फ्रेशर्स कार्यक्रम भी होगा। ये छात्र अभी तक ऑफलाइन कक्षा में शामिल नहीं हुए हैं। उन्हें एएमयू की विरासतसंस्कृति और परंपराओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। छात्र बेहतर भविष्य के लिए व्यक्तित्व विकास के बारे में भी जानेंगे।

इसके अलावा अन्य देशों में अध्ययन कर रहे एएमयू के पूर्व छात्र विदेश में अध्ययन के तरीकों और संभावनाओं पर व्याख्यान देंगे।

पायथन और एक्सेल के साथ-साथ डेटा साइंस पर एक वर्कशाप भी होगी जिसमें प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटीबैंगलोर के एसोसिएट प्रोफेसर मुहम्मद युसूफ अंसारी और डा० विशाल शुक्ला इन कार्यक्रमों में छात्रों को अपने कौशल को बढ़ाने में मदद करेंगे। साइंस फेस्ट फैकल्टी के पूर्व कोर्ट सदस्य मोहम्मद खालिद फेस्टिवल के संयोजक हैं।

प्रोफेसर काज़ी मजहर अलीडीन विज्ञान संकायप्रोफेसर मुहम्मद मोहिब-उल-हकउमर सलीम पीरजादापीआरओ एएमयूप्रोफेसर अकील अहमदसाद हमीदटीपीओ एएमयूडा० मुहम्मद जैन खानसिरीन अहमद और अल्ताफ उर्रहमान महोत्सव के दौरान संबोधित करेंगे।

छात्रों लिंक https://bit-ly/Sci_Fest पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments