BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

AMU: प्रोफेसर शीरानी कल्चरल एजूकेशन सेंटर के नए समन्वयक (Coordinator) नियुक्ति

 AMU: प्रोफेसर शीरानी कल्चरल एजूकेशन सेंटर के नए समन्वयक (Coordinator) नियुक्ति

Prof F S Sherani



अलीगढ़, 13 जुलाईः, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनानी चिकित्सा संकाय के डीन प्रोफेसर फवाद सईद शीरानी, विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक शिक्षा केंद्र (सीईसी) के नए समन्वयक नियुक्त किये गये हैं। उनका कार्यकाल दो वर्ष के लिए होगा।

उन्होंने इस पद का कार्यभार प्रोफेसर एस सिराजुद्दीन अजमली से ग्रहण कर लिया है।

प्रोफेसर शीरानी इससे पूर्व भी 2012 से 2019 तक सीईसी समन्वयक के रूप में कार्य कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सीईसी में चार नए क्लब बनाए और ग्यारह अन्य क्लबों का उच्चीकरण किया। जीईसी का नाम बदलकर कल्चरल एजूकेशन सेंटर कराया।

कैनाडी सभागार में संबंधित सुविधाओं और एयर कंडीशनिंग की स्थापना के साथ उन्होंने वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव “फिल्मसाज़“, वार्षिक साहित्यिक उत्सव “लिट फेस्ट“, वार्षिक कला शो “आर्टनिश“ और सीईसी में वार्षिक संगीत समारोह “सुर“ की भी शुरूआत की। प्रोफेसर शीरानी के कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय ने देश में आयोजित विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक समारोहों में 90 पुरस्कार जीते।

Post a Comment

0 Comments