BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

AMU: प्रोफेसर साद उल हसन अफाक का निधन

AMU: प्रोफेसर साद उल हसन अफाक का निधन 

Prof Saadul Hasan Afaq

अलीगढ़, 23 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खान तिब्बिया के इल्मुल अदविया विभाग के पूर्व शिक्षक 73 वर्षीय प्रोफेसर सादुल हसन अफाक का शुक्रवार को नई दिल्ली में ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया। वह 2013 में एएमयू से सेवानिवृत्त हुए थे। शाम को उन्हें एएमयू कब्रिस्तान में दफनाया गया। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।

प्रोफेसर अफाक एएमयू में विभिन्न पदों पर रह चुके थे। वे वीएम हाल के प्रोवोस्ट, बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष और एएमयू शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव रहे थे। वे पैथोलॉजी विभाग (जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज) के अध्यक्ष, प्रोफेसर एसएच आरिफ के सगे भाई थे। प्रोफेसर अफाक 1973 में एएमयू के अजमल खां तिब्बिया कालिज के इल्मुल अदविया विभाग में लेक्चरर नियुक्त हुए थे और बाद में रीडर व प्रोफेसर बने।
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने प्रोफेसर एसएच अफाक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक बहुत अच्छे शिक्षक और शोधकर्ता थे और अकादमिक क्षेत्र में उनका बहुत सम्मान था।

Post a Comment

0 Comments