AMU: नए अमुवि कोर्ट सदस्य नियुक्त
अलीगढ़, 1 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के चार विभागों के अध्यक्षों को वरिष्ठताक्रम में यूनिवर्सिटी कोर्ट का सदस्य नियुक्ति किया गया है।
नियुक्ति सदस्यों में माॅर्डन इंडियन लैंग्वेजे़ज़ विभाग के चैयरमैन प्रोफेसर क्रांतिपाल, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अनीस अहमद, फिजिकल एजूकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ज़मीरउल्लाह खान तथा अरबी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर फैज़ान अहमद के नाम शामिल हैं। इन सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष या इनके विभागाध्याक्ष पद पर बने रहने तक होगा।



0 Comments