BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

AMU: प्रो रब्बानी कार्डियोलाजी सोसायटी आफ इंडिया-यूपी चौप्टर के अध्यक्ष चुने गए

AMU: प्रो रब्बानी कार्डियोलाजी सोसायटी आफ इंडिया-यूपी चौप्टर के अध्यक्ष चुने गए
Prof M U Rabbani


अलीगढ़, 16 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एमयू रब्बानी को कार्डियोलाजी सोसाइटी आफ इंडिया-यूपी चौप्टर का अध्यक्ष चुना गया है। वह फरवरी 2022 में कार्यभार संभालेंगे।
प्रोफेसर रब्बानी यूरोपियन सोसाइटी आफ कार्डियोलाजीअमेरिकन कालेज आफ कार्डियोलाजीअमेरिकन कालेज आफ चेस्ट फिजिशियनइंडियन सोसाइटी आफ कार्डियोलाजी और इंटरनेशनल कालेज आफ एंजियोलाजी के फेलो हैं।
वह कार्डियोलाजिकल सोसाइटी आफ इंडिया-यूपी चौप्टर के उपाध्यक्ष (2008 से 2010) और इंडियन मेडिकल एसोसिएशनअलीगढ़ के क्लिनिकल सेक्रेटरी (2003 से 2005) रह चुके हैं।
प्रोफेसर रब्बानी के पास तीन दशकों से अधिक का अध्यापनअनुसंधाननैदानिक और प्रशासनिक अनुभव है। उन्होंने कई चिकित्सा पुस्तकें लिखी हैं और पियर रिव्यूड जर्नल्स में कई लेखों का योगदान दिया है।
जेएनएमसी तथा एएमयू के अलावा प्रो रब्बानी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालयकिंग खालिद विश्वविद्यालयसऊदी अरब और ब्रूनई विश्वविद्यालयदारुस्सलाम में भी सेवाऐं दी हैं।

Post a Comment

0 Comments