एएमयू स्कालर्स रिसर्च पेपर इनसाइट अवार्ड से सम्मानित
अलीगढ़, 5 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में पर्यटन अनुसंधान शोधार्थी सुजूद और नसीम बानो द्वारा उनके संयुक्त शोध पत्र पर जेएल विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित पर्यटन और आतिथ्य पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार (आईसीएचटी-2021) में इंसाइट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वेबिनार की मेजबानी जेएल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ने की।
एएमयू के उपर्युक्त शोधार्थियों ने शोध प्रबंध को आभासी रूप में प्रस्तुत किया। इस सत्र के समन्वयक डॉ अनंत कुमार वर्मा, सहायक प्रोफेसर, जेएल विश्वविद्यालय थे, जिन्होंने शोध पत्र की सराहना की। सत्र के अध्यक्ष प्रोफेसर डा० बी. पद्मा थे। उन्होंने लेख के विषय की भी सराहना की जिसमें कोरोना वायरस महामारी के दौरान पर्यटकों की यात्रा के इरादों की समीक्षा की गई थी।
रिसर्च स्कॉलर्स की सुपरवाइजर प्रोफेसर शीबा हामिद ने कहा कि वेबिनार में प्रस्तुत किए गए पेपरों का गहन विश्लेषण किया गया और जूरी ने आईसीएचटी-2021 इनसाइट अवार्ड के लिए एएमयू स्कॉलर्स पेपर का चयन किया।



0 Comments