अलीगढ़, 2 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सांख्यिकी एवं आपरेशन्स रिसर्च विभाग के दो छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा-2020 में सफलता प्राप्त की हैै।
निगार फातिमा (बैच 2017) और पूनम चौहान (गोल्ड मेडलिस्ट बीएससी 2017 और गोल्ड मेडलिस्ट एमएससी 2019) ने उक्त परीक्षा पास की है। निगार फातिमा को 23वीं और पवन चौहान को 33वीं रैंक मिली है।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अकील अहमद ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि विभाग के छात्र भविष्य में और अधिक सफलता अर्जित करेंगे।
0 Comments