AMU: इंजीनियरिंग में कम्प्यूटेशनल तकनीकों पर आनलाइन एफडीपी
अलीगढ़, 3 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पालिटेक्निक के मैकेनिकल इंजीनियरिंग अनुभाग द्वारा ‘इंजीनियरिंग में कम्प्यूटेशनल तकनीक‘ विषय पर पांच दिवसीय अटल एआईसीटीई प्रायोजित आनलाइन फैकल्टी डेवेलपमेंट कार्यक्रम (एफडीपी) आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो परवेज मुस्ताजाब, डीन, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय, तथा प्रोफेसर अरशद उमर, प्रिंसिपल, यूनिवर्सिटी पालिटेक्निक ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की।
प्रोफेसर परवेज मुस्ताजाब ने अपने संबोधन में इंजीनियरिंग क्षेत्र में भारत सरकार के प्रयासों और विभिन्न कम्प्यूटेशनल तकनीकों में शिक्षको को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रोफेसर अरशद उमर ने विभिन्न जटिल इंजीनियरिंग समस्याओं के प्रभावी और कुशलता से समाधान खोजने के लिए कम्प्यूटेशनल तकनीकों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को इन तकनीकों को विभिन्न डोमेन में लागू करने और नवीन समाधान और खोजों को विकसित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
एफडीपी के समन्वयक डा सैयद इमरान शफीक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और इंजीनियरिंग में कम्प्यूटेशनल तकनीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश भर से एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों के करीब 150 शिक्षक, रिसर्च स्कालर और पीजी छात्र एफडीपी में भाग ले रहे हैं। भारत और विदेशों के प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रख्यात संसाधन व्यक्ति प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।
एफडीपी के सह-समन्वयक श्री अफसर हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments