AMU: रिमोट सेंसिंग डे कार्यक्रम में अमुवि शिक्षक शामिल
अलीगढ़, 13 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने इंडियन सोसाइटी आफ रिमोट सेंसिंग (आईएसआरएस), देहरादून द्वारा आयोजित आनलाइन ‘राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग दिवस‘ कार्यक्रम अवलोकन में भाग लेकर भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के अग्रदूत डा० विक्रम साराभाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रोफेसर काजी मजहर अली (डीन, विज्ञान संकाय तथा सचिव, आईएसआरएस अलीगढ़ चैप्टर), प्रोफेसर अकरम जावेद (कोषाध्यक्ष, आईएसआरएस अलीगढ़ चैप्टर), डॉ हारिस हसन खान (अध्यक्ष, रिमोट सेंसिंग एण्ड जीआईएस एप्लीकेशन, एएमयू), अन्य आईएसआरएस आजीवन सदस्यों तथा अतिथि शिक्षकों ने मानव अंतरिक्ष मिशन, रिमोट सेंसिंग टेक्नालाजी में उन्नति, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में नवाचारों, नैवीगेशनल पेलोड्स तथा सामाजिक अनुप्रयोगों में उनकी भूमिका और स्थानिक और लौकिक पैमाने पर अनुसंधान पर चर्चा की।
रिमोट सेंसिंग अनुप्रयोगों के उपयोग पर डा० विक्रम साराभाई के दृष्टिकोण पर बोलते हुए प्रोफेसर काजी मजहर अली ने कहा कि भारतीय रिमोट सेंसिंग कार्यक्रम एक लंबा सफर तय कर चुका है क्योंकि रिमोट सेंसिंग समुदाय द्वारा उपग्रह डेटा अनुसंधान के बढ़ते उपयोग से स्थानिक और लौकिक पैमानों पर अनुसंधान में व्यापक मदद मिल रही है। इसके साथ ही घास के मैदान, आर्द्रभूमि, वानिकी, शहरी नियोजन, तटीय निगरानी और आपदा निगरानी और इससे बचाव जैसे प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन क्षेत्रों में भी इसका प्रयोग किया जाता हैै।
0 Comments