अफ़ग़ानिस्तान: गुटेरेस ने की तालिबान से संयम बरतने की अपील UNSC की बैठक में
![]() |
एंटोनियो गुटेरेस ने तालिबान से संयम बरतने की अपील की है।
अफगानिस्तान में इस वक्त जो संकट खड़ा हुआ है उसको लेकर वैश्विक स्तर पर चिंता साफ देखी जा सकती है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अहम बैठक हो रही है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, अफ़ग़ानिस्तान पर चल रही यूएनएससी की आपातकालीन बैठक के दौरान कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अफ़ग़ानिस्तान फिर से एक बार आतंकी संगठनों के लिए सुरक्षित स्थान ना बन जाए। इसके साथ ही एंटोनियो गुटेरेस ने तालिबान से संयम बरतने की अपील की है। साथ ही अन्य पक्ष से भी संयम बरतने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें : तालिबान को लेकर ब्रिटिश संसद में होगी चर्चा
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि मैं यूएनएससी और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करता हूं कि वे एक साथ खड़े हों, एक साथ काम करें और अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकवादी खतरे को दबाने के लिए अपने सभी साधनों का उपयोग करने के लिए मिलकर काम करें और यह गारंटी दें कि बुनियादी मानवाधिकारों का सम्मान किया जाएगा।
0 Comments