ऑटो दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बाजार में कुछ नए मॉडल पेश किए हैं, जिसमें मारूति ब्रेजा की भारी सेल हुई, जबकि नेक्सा क्रॉसओवर मॉडल ने निराश किया। आपको बतादें बीते जुलाई में इस एसयूवी की डिमांड में तेजी से ग्रोथ देखने को मिली।
जुलाई महीने में एस क्रॉस मॉडल के कुल 1,972 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 337% प्रतिशत ज्यादा है। जबकि इस कार की बिक्री कंपनी सिर्फ अपने प्रीमियम नेक्सा शोरूम से करती है।
एस क्रॉस की ये हैं खासियतें
एस क्रॉस चार वेरिएंट्स में आती है जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा शामिल है। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। जो कि 105PS की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी ने इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है।
हैचबैक को लाएगी अब नए अंदाज़ में
वहीं अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार को भी कंपनी अब नए अवतार में लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है, इसमें फीचर्स ज्यादा होगी और कीमत भी ज्यादा होगी।
0 Comments