![]() |
Image Source : GETTY |
बासेल। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 40 साल के फेडरर ने माना किया कि शायद उनका कैरियर पूरा हो चुका है लेकिन उन्होंने कहा कि वह एक और वापसी के लक्ष्य के साथ घुटने का उपचार करा रहे हैं। रोजर फेडरर दाहिने घुटने का तीसरा आपरेशन इसका कारण है। उन्हें कई महीने टेनिस से दूर रहने के बावजूद वापसी की मामूली सी ही सही लेकिन उम्मीद है।
फेडरर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कई डॉक्टरों को दिखाया और हर तरह की जानकारी ली। मेरा घुटना ग्रासकोर्ट सत्र और विम्बलडन के दौरान और चोटिल हो गया। उन्होंने मुझे कहा कि सर्जरी की जरूरत है और मैने उनकी राय मानने का फैसला किया। मैं कई सप्ताह तक बैसाखियों पर रहूंगा और कई महीनों टेनिस से दूर भी।’’
0 Comments