Tokyo Olympics LIVE: बॉक्सर सतीश कुमार हैवी वेट में मेडल की रेस से बाहर, टूटा मेडल जीतने का सपना
 |
बॉक्सर सतीश कुमार हैवी वेट में मेडल की रेस से बाहर |
टोक्यो ओलिंपिक LIVE:टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 1 अगस्त को भारत के पहले सुपर हैवीवेट (91 किलो प्लस) मुक्केबाज सतीश कुमार अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बॉक्सर बखोदिर जालौलोव से 5-0 से हार गए हैं । हार के साथ ही सतीश का सफऱ टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है ।
उज्बेकिस्तान के जलोलोव बखोदिरि को पहले राउंड में सभी जजों ने 10-10 अंक दिए। वहीं दूसरे राउंड में भी फैसला बखोदिरि के पक्ष में रहा। तीसरे राउंड में भी वह आसानी से जीत गए।
बता दें कि सतीश कुमार इस मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे लेकिन अ वो फिट होकर क्वार्टर फाइनल मैच में रिंग में उतरे थे. भारतीय फैन्स को बॉ़क्सर सतीश से काफी उम्मीदें थी ।
0 Comments