यास चक्रवात से प्रभावित राज्यों के लिए 1000 करोड़ का राहत पैकेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने चक्रवात यास से प्रभावित राज्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के उन क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के तुरंत बाद यह घोषणा की गई जो चक्रवाती तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ओडिशा को तत्काल प्रभाव से 500 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे, जबकि नुकसान का आकलन करने के बाद पश्चिम बंगाल और झारखंड को मिलाकर बाकी 500 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। PMO के मुताबिक तूफान के कारण मारे गए व्यक्ति के परिवार को दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान भी किया गया है। (एजेंसी)
0 Comments