गूगल करेगा 1 जून से बड़ा बदलाव, शायद कल से ईमेल सेंड या रिसीव न कर पाएं
1 जून से गूगल की स्टोरेज पॉलिसी में बड़ा बदलाव हो रहा है। गूगल फोटोज पर बैकअप की जाने वाली फाइल्स को अब गूगल आपको मिलने वाली फ्री 15GB स्टोरेज में काउंट करेगा। अभी तक फोटोज पर हाई क्वालिटी में बैकअप फाइल्स के लिए गूगल अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा देता था। यानी आपको फोटोज के स्टोरेज के अलावा 15GB का अतिरिक्त स्टोरेज मिलता था।
लेकिन बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, इससे कहीं ज्यादा है, क्योंकि 1 जून से ज्यादातर जीमेल अकाउंट यूजर्स पर असर पड़ने वाला है।
हाई क्वॉलिटी, एक्स्प्रेस क्वॉलिटी और ऑरिजनल क्वॉलिटी, कल से आपको तीनों क्वॉलिटी के फोटोज या वीडियोज गूगल फोटोज पर अपलोड करने के लिए पैसे देने होंगे। अगर आपका जीमेल अकाउंट है तो आपको 15GB स्पेस मिलेगा । ये स्पेस सिर्फ फोटोज और वीडियोज अपलोड के लिए नहीं है, बल्कि इसी स्पेस में सबकुछ होगा । सबकुछ यानी आपके तमाम जीमेल के ईमेल्स, गूगल ड्राइव के फोटोज और गूगल फोटोज पर अपलोड किए गए फोटोज या वीडियोज।
पहले से बैकअप फोटोज के लिए गूगल ने थोड़ी रहत दी है। 1 जून से पहले आपके गूगल फोटोज पर जितने भी फोटोज या वीडियोज स्टोर हैं उसमें कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि गूगल ने कहा है कि वो 15GB स्पेस में काउंट नहीं होगा।
अगर कल आपके अकाउंट में 15GB फुल दिखेगा तो आपको या तो अकाउंट के ईमेल्स या फोटोज डिलीट करके स्पेस खालनी करना होगा । क्योंकि स्पेस फुल होने की स्थिति में ईमेल सेंड या रिसीव नहीं होंगे।
0 Comments