एक लाख का था इनाम
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शराब से हुईं 107 मौतों का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा 10 दिन बाद बुलंदशहर बॉर्डर से दबोच लिया गया। 28 मई को अलीगढ़ में शराब के सेवन से मौतें शुरू हुई थीं। तब से ऋषि शर्मा फरार चल रहा था। इस प्रकरण में 50 हजार के इनामी विपिन यादव, 25 हजार के इनामी मुनीश शर्मा और नीरज चौधरी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। नीरज चौधरी RLD नेता अनिल चौधरी का साला है। ऋषि और नीरज अपने राजनीतिक रसूख के चलते जहरीली शराब बनाकर बाजार में बेचते थे। ऋषि शर्मा के दो भाइयों, पत्नी, बेटा और भांजे भी गिरफ्तार हो चुके हैं। अब तक कुल 17 मामलों में 61 लोग पकड़े गए हैं।
0 Comments