अलीगढ़, 30 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडीकल कालिज के पैथालोजी विभाग द्वारा ईएनटी और कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग के सहयोग से ब्लैक फंगस विषय पर क्लिनिकोपैथोलॉजिकल कांफ्रेंस (सीपीसी) का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के अलावा इसके निदान पर चर्चा की गई।
ईएनटी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद आफताब ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश में ब्लैक फंगस के मामले बढ़े हैं और इनमें ज्यादातर मरीजों के दिमाग और नासिका तंत्र में संक्रमण हुआ है। उन्होंने कहा कि जेएनएमसी में आपातकालीन आधार पर ब्लैक फंगस के आपरेशन किये जा रहे हैं। प्रोफेसर आफताब ने पैथालोजी विभाग के अध्यक्ष द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नियमित रूप से इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजनों से स्नाकोत्तर छात्रों और अन्य लोगों को फायदा होगा। उन्होंने रोगियों को दिये जाने वाले उपचार और उसके तौर-तरीकों के बारे में बताया।
पैथालोजी विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद जसीम हसन और सहायक प्रोफेसर डाक्टर रूकैया अफरोज़ ने रोग के निदान में प्रयोग होने वाली पैथाफिज़ीयोलोजी और रूपात्मक पहलू के अलावा चुनौतियों पर चर्चा की। कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के डाक्टर सलीम मोहम्मद ने अलीगढ़ तथा देश व दुनिया भर में इस बीमारी के वर्तमान परिदृश्यों के पहलुओं पर प्रकाश डाला।
पैथालोजी विभाग के अध्यक्ष पोफेसर एसएच आरिफ ने उपस्थितजनों का आभार जताया। सीपीसी में उक्त विभाग के शिक्षकों ने रेज़ीडेंट्स व आनालाइन भाग लिया।



0 Comments