BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेन्स कालिज में योग दिवस का आयोजन

 वीमेन्स कालिज में योग दिवस 

Yoga Day observations at Womens College AMU

अलीगढ़, 22 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेन्स कालिज में शिक्षकों और छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य के मनोवैज्ञानिक और शारीरिक पहलुओं को उजागर करने के लिए शारीरिक मुद्रा और सांस लेने की तकनीक का संयोजन किया।

आनलाइन तथा आफलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में शारीरिक दूरी और अन्य कोविड प्रोटोकाल के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

वीमेन्स कालिज की प्रिन्सिपल प्रोफेसर नईमा खातून ने कहा कि योग का स्वास्थ्य और शारीरिक तन्दुरुस्ती के दृष्टिकोण से बड़ा महत्व है। योग के पारंपरिक आसनों का आधुनिकीकरण किया गया है जो नियमित रूप से अभ्यास करने पर स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने में मदद करते हैं।

Womens College faculty members including the Principal Prof Naima Khatoon performing Yoga


नई दिल्ली स्थित योग विशेषज्ञ
, श्रद्धा तिवारी ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया और यह भी बताया कि नियमित योग कैसे ताकत, लचीलापन, वजन कम करने, तनाव दूर करने और प्रतिरक्षा में सुधार करने में मदद करता है।

Faculty members performing Yoga in AMU


कार्यक्रम के आयोजन में डाक्टर नाजिया खान ने सहयोग प्रदान किया तथा वंशिका केशवानी ने 
21 जून को प्रातः 5.30 बजे शुरू हुए कार्यक्रम की मेजबानी की।

इस अवसर पर अब्दुल्ला स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा 4 और 5 के छात्रों को भुजंगासनधनुरासनताड़ासनविराक्षासन और पद्मासन में से किन्हीं दो योग आसनों को करते हुए अपने पांच मिनट के वीडियो बनाने के लिए आमंत्रित किया गया था। योग दिवस पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता में कक्षा एक और तीसरी के विद्यार्थियों को पोस्टर बनाने के लिए आमंत्रित किया गया।

Posters on Yoga by school students


Post a Comment

0 Comments