राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और अल्पसंख्यक शिक्षा पर वेबिनार का आयोजन
अलीगढ़, 22 जूनः सेंटर फार प्रोमोशन आफ एजूकेशनल एण्ड कल्चरल एडवांस्मेंट आफ मुस्लिम्स इन इंडिया (सीईपीईसीएएमआई), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और अल्पसंख्यक शिक्षा‘ पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का 24 जून को आयोजन किया जा रहा है।
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि श्री आतिफ रशीद (अध्यक्ष, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग) मुख्य अतिथि होंगे।
सीईपीईसीएएमआइ के निदेशक और कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष श्री नसीम अहमद खान ने कहा कि वक्ताओं में प्रो एसके सिंह (पूर्व कुलपति, गढ़वाल विश्वविद्यालय, पूर्व डीन, विज्ञान संकाय, एएमयू), फादर सनी जैकब एसजे (प्रिंसिपल, लोयोला स्कूल, बारीपाड़ा और सचिव, जेसुइट एजुकेशनल एसोसिएशन, दक्षिण एशिया), श्री पीए इनामदार (अध्यक्ष, महाराष्ट्र कास्मोपालिटन एजुकेशन सोसाइटी), श्री जफर महमूद (अध्यक्ष, जकात फाउंडेशन आफ इंडिया और सचिव, सच्चर कमेटी), प्रोफेसर फुरकान कमर (पूर्व कुलपति, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, पूर्व सचिव एआईयू) और प्रोफेसर असमर बेग (राजनीति विज्ञान विभाग, एएमयू) शामिल हैं,
डा बच्चन अली खान और डा रेहान अख्तर कासमी क्रमशः सह-अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक हैं। सम्मेलन में भाग लेने के लिये https://amuevents.webex.com/


0 Comments