BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

AMU: एएमयू एल्यूमनाई एसोसिएशन शिकागो ने एएमयू को राशि दान की

एएमयू एल्यूमनाई एसोसिएशन शिकागो ने एएमयू को राशि दान की  

अलीगढ़, 23 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एल्यूमनाई एसोसिएशन - ग्रेटर शिकागो (यूएसए) ने अमुवि के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज, महिला कालेज और जैव-रसायन विभाग को बड़ी राशि दान स्वरूप प्रदान की है।
वर्ष 2020 में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान पर एसोसिएशन ने महिला कालिज की छात्राओं के लिये इलैक्ट्रोनिक गैजेट, लेप्टाप कम्प्यूटर आदि के खरीद के उददेश्य से 60 लाख रूपये दान किये। जबकि जैव-रसायन विभाग (लाइफ साइंस फैकल्टी) के लिए 18.9 लाख रुपये का दान राशि प्रदान की।
इसी तरह वर्ष 2021 में एएमयू एलुमनाई एसोसिएशन-ग्रेटर शिकागो ने जेएन मेडिकल कालेज के लिए 21 लाख 40 हजार 659 रुपये की राशि प्रदान की है।  
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने इस महा दान के लिए एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फंड से मेडिकल कालेज में बुनियादी ढांचे में सुधार करने और मरीजों को उच्चतम सुविधाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।

विदित हो कि पूर्व में भी ग्रेटर शिकागो एसोसिएशन ने एएमयू के महिला कालेज पुस्तकालय के नवीनीकरण और स्मार्ट कक्षा के निर्माण के लिए भी राशि दान प्रदान की थी। 

Post a Comment

0 Comments