BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Twitter : यूपी में ट्विटर अधिकारियों पर दर्ज हुई FIR, भारत के नक्‍शे के साथ छेड़छाड़

 Twitter : यूपी में ट्विटर अधिकारियों पर दर्ज हुई FIR, भारत के नक्‍शे के साथ छेड़छाड़

FIR against Twitter Managing Director Manish Maheswari

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के नक्शे से छेड़छाड़ को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। दरअसल, बीते सोमवार सुबह ही कंपनी की वेबसाइट पर यह नक्शा सामने आया था। वेबसाइट पर करियर सेक्शन में 'ट्वीप लाइफ' शीर्षक के अंदर यह आपत्तिजनक नक्शा दिखाई दिया था।  जिसमें जम्‍मू कश्‍मीर-लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया है। 

भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी और न्यूज पार्टनरशिप की प्रमुख अमृता त्रिपाठी पर आईपीसी की धारा 505 (2) (सार्वजनिक शरारत) और आईटी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालाँकि कुछ ही घंटों के भीतर ट्विटर ने वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में दिख रहे ग्लोबल नक्शे को पूरी तरह हटा लिया।

नए आईटी रूल्स को लेकर कंपनी की पहले से ही भारत सरकार के साथ तनातनी जारी है, इस बीच विवादित नक्शा सामने आने पर ट्विटर की मंशा पर सवाल खड़े हो गए । कंपनी को इसकी वजह से भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत तरीके से पेश किया है. इससे पहले भी लद्दाख को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया था. हालांकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया था.



Post a Comment

0 Comments