BREAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

AMU: डॉ 0 मोहम्मद नैय्यर रहमान ने किया एएमयू का नाम रोशन

AMU: डॉ0 मोहम्मद नैय्यर रहमान ने किया एएमयू का नाम रोशन
डॉ0 मोहम्मद नैय्यर रहमान

अलीगढ़, 26 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के डा. मोहम्मद नय्यर रहमान को संयुक्त राष्ट्र के ऐशिया एवं पेसिफिक क्षेत्र के इकोनोमिक तथा सोशल कमीशन के आभासीय पायलेट पाठ्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण के लिये चयनित किया गया है।
यूएनईएससीएपी ट्रेडइंवेस्टमेंट एण्ड इनोवेशन डिवीजनबैंकाकथाईलैण्ड के तत्वाधान में ‘‘निगोशिएटिंग रीजनल ट्रेड एग्रीमेंट्स फार ट्रेड इन टाइम्स आफ क्राइसिस एण्ड पैंडेमिक’’ विषय पर आयोजित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 अगस्त को पूरा होगा।
कामर्स विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नवाब अली खान ने बताया कि डा. नय्यर रहमान का चयन अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार एवं निवेश के क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता के आधार पर किया गया है।

Post a Comment

0 Comments