AMU: पैरा मेडिकल कालेज के प्रबंधन में सात सदस्य मनोनीत
अलीगढ़, 27 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल कालेज के प्रबंधन के लिए सात सदस्यों को मनोनीत किया है।
रजिस्ट्रार द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कार्यकारी परिषद की ओर से पैरा मेडिकल क्षेत्र से नामित तीन सदस्यों में प्रोफेसर विद्या राम (सेवानिवृत्त), अलीगढ़; प्रोफेसर एसएच आरिफ, पैथोलॉजी विभाग, एएमयू; और डा० अनिल तारा, नई दिल्ली शामिल है। जबकि गैर पैरा मेडिकल क्षेत्र से दो सदस्य प्रोफेसर बीबी ठुकराल (सेवानिवृत्त), जामिया हमदर्द, नई दिल्ली, और डा० केबी अत्री, अपोलो अस्पताल, नई दिल्ली शामिल है।
अकादमिक परिषद की ओर से नामित दो सदस्यों में प्रोफेसर सऊद अली खान, प्राचार्य, अजमल खां तिब्बिया कालेज एएमयू और प्रोफेसर मोहम्मद इक़बाल आलम, हमदर्द आयुर्विज्ञान संस्थान, जामिया हमदर्द, नई दिल्ली केे नाम शामिल हैं।



0 Comments