AMU: संभावित तीसरी कोविड लहर के दृष्टिगत बाल रोग विशेषज्ञ प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
अलीगढ़, 6 जुलाईः देश में कोविड की तीसरी लहर की संभावना के दृष्टिगत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में चिकित्सा कर्मचारियों को संभावित चुनौतियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से बाल रोग विभाग के अन्तर्गत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जेएनएमसी के 16 तथा जिला अस्पताल और दीन दयाल अस्पताल के 7 बाल रोग विशेषज्ञों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को ‘बाल चिकित्सा कोविड प्रबंधन में बुनियादी बाल चिकित्सा देखभाल’ में आवश्यक व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बाल रोग विभाग के संगोष्ठी कक्ष में जिला स्वास्थ्य सोसायटी, अलीगढ़ के सहयोग से बाल रोग विभाग द्वारा आयोजित इन 23 डॉक्टरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल रोग विशेषज्ञों और अन्य चिकित्सा अधिकारियों को पीडियाट्रिक कोविड आईसीयू केयर के लिए तैयार किया गया।
रिसोर्स पर्सन्स प्रो एस मनाजिर अली, डा शाद अबकरी, डॉ आयशा अहमद, डा उज्मा फिरदौस, डा इरज आलम, डा मोहम्मद काशिफ, डा फातिमा शाह और डा आदिल रजा ने प्रतिभागियों को ट्राइएज प्रक्रिया, श्वसन और सीवी मूल्यांकन सहित बेसिक लाइफ सपोर्ट, बैग और मास्क वेंटिलेशन और इंट्यूबेशन, आईवी कैनुलेशन और फ्लूइड कैलकुलेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन, आक्सीजन डिलीवरी डिवाइसेस, हाई फ्लो नेजल कैनुला, नान इनवेसिव वेंटिलेशन, बबल सीपीएपी, हैंड हाइजीन, रेस्पिरेटरी हाइजीन, फिजिकल डिस्टेंस, पीपीई, डोनिंग एंड डफिंग, वेस्ट मैनेजमेंट और इक्विपमेंट हैंडलिंगके कौशल में प्रशिक्षित किया।
प्रो एस मनाजिर अली, डा इरज आलम, डा उजमा फिरदौस, डा आयशा अहमद और डा शाद अबकारी ने बाल चिकित्सा कोविड संक्रमण, निदान और कोविड संक्रमण वाले बच्चों के प्रबंधन, नवजात शिशु के पुनर्जीवन, कोविड 19 पाजिटिव मां, कोविड 19 बच्चों की क्लिनिकल और लैबोरेटरी मॉनिटरिंग और बच्चों में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (एमआईएस-सी) पर एक पावर-पाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत एक संवाद सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें रिसोर्स पर्सन्स ने प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिये।
एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एक आक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने से लेकर बाल रोग तथा अन्य विभागों में चिकित्सा कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के साथ ही हमने भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार होने के लिए कई नए बदलाव सुनिश्चित किए हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रो शाहिद अली सिद्दीकी ( प्रिंसिपल, जेएनएमसी) ने संभावित तीसरी कोविड लहर के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के महत्व पर बात की।
प्रोफेसर हारिस एम खान, चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि पहली और दूसरी लहर ने देश भर के स्वास्थ्य कर्मियों को एक महत्वपूर्ण सबक सिखाया है और वह है चुनौतियों के लिए पहले से तैयार रहना।
डा मोहम्मद काशिफ (नोडल अधिकारी, पीआईसीयू कोविड-19, बाल रोग विभाग) ने आभार जताया।



0 Comments